वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में आयोजित दो दिनों से चल रहे कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को समाप्त हो गया. दो दिनों के मेले में कृषि 34 लाख रुपये अनुदान कृषि यंत्रों पर बांटा गया. पहले दिन कृषि यंत्र पर 13 लाख रुपये का अनुदान वितरण हुआ. दूसरे दिन 21 लाख रुपये का अनुदान किसानों को मिला. जिला कृषि अधिकारी सुधीर कुमार ने मेले का समापन किया. वर्ष के अंतिम कृषि मेले के बाद डीएओ ने कृषि समन्वयकों से कहा, किसानों से संपर्क कर आपूर्ति कर्ता प्रतिष्ठानों के माध्यम से बिल अपडेट करा लें. ताकि ऑन लाइन भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो सके. मंगलवार को मेले में पंपसेट 70, ट्रैक्टर छह, रोटावेटर सात, कल्टीवेटर चार, चाराकल 14, जीरोटिलेज एक, सिंचाई पाइप 3775 किलोग्राम, एलडीपीइ पाइप 432 पीस, नेपसेक गटोर 30, पावर स्प्रेयर नौ, मक्का थ्रेसर छह, गेहूं थ्रेसर चार, चैनशॉ पुरनर एक, रीपर वाइंडर एक, डिस्क हैरा दो, हाइड्रोलिक टेलर एक, धातु कोठिला 30 का वितरण हुआ.
कृषि मेला समाप्त, दो दिनों बांटा 34 लाख अनुदान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी में आयोजित दो दिनों से चल रहे कृषि यांत्रिकीकरण मेला मंगलवार को समाप्त हो गया. दो दिनों के मेले में कृषि 34 लाख रुपये अनुदान कृषि यंत्रों पर बांटा गया. पहले दिन कृषि यंत्र पर 13 लाख रुपये का अनुदान वितरण हुआ. दूसरे दिन 21 लाख रुपये का अनुदान किसानों को मिला. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है