ॅा्नॅु’;’ा्न’ँ’्निॅ”िा्रॅँ[ाी[६

उप प्रमुख पर अविस्वास प्रस्तावसाहेबगंज: पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार के नेतृत्व में 11 पंससों ने मंगलवार को उप प्रमुख कन्हैया साह के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव का पत्र कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार को सौंपा.अविश्वास प्रस्ताव में उप प्रमुख पर प्रखंड कर्मियों के साथ अमर्यादित ब्यवहार करने,पंचायत प्रतिनिधियों को उकसाकर विकास कार्य प्रभावित करने,स्थायी समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

उप प्रमुख पर अविस्वास प्रस्तावसाहेबगंज: पूर्व प्रमुख अमलेश कुमार के नेतृत्व में 11 पंससों ने मंगलवार को उप प्रमुख कन्हैया साह के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव का पत्र कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार को सौंपा.अविश्वास प्रस्ताव में उप प्रमुख पर प्रखंड कर्मियों के साथ अमर्यादित ब्यवहार करने,पंचायत प्रतिनिधियों को उकसाकर विकास कार्य प्रभावित करने,स्थायी समिति के कल्याण विभाग के पदेन अध्यक्ष होने के नाते अपने दायित्यों का निर्वहन नहीं करने व इसके कारण प्रखंड परिसर में हमेशा धरना-प्रदर्शन होने का आरोप लगाया गया है.अविश्वास प्रस्ताव देने वालों में राजेश्वर राय,परमेश्वर पासवान,वीणा देवी,अवधेश देवी,रु बी देवी,वेद्यनाथ ठाकुर,निर्मला देवी,अनीता देवी,गुड्डी कुमारी व सरोज ठाकुर शामिल हैं.मारपीट में 4 लोग गंभीर रु प से घायलसाहेबगंज:थाना क्षेत्र के वासदेवपुर सराय के मुसहरी टोला में मंगलवार को 5 रु पए वाला खरीदा हुआ फेवीकॉल बदलने को लेकर हुई मारपीट में 4 लोग गंभीर रु प से घायल हो गए.घायलों मे एक पक्ष के विंदेश्वर राय का पुत्र शिवा कुमार (15) व दूसरे पक्ष के उमेश यादव (22),नरेश यादव (27) व मुकेश राय (26) शामिल हैं.पीएचसी मे सभी घायलों का ईलाज हो रहा है.इसमे शिवा कुमार की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने एसकेएमसीएच भेज दि

Next Article

Exit mobile version