प्रेमी से शादी की जिद पर प्रेमिका पहुंची थाने
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: चार साल तक जिसे जी-जान से चाहा, अब वही शादी से इनकार कर रहा है. जातीय बंधन की बात बोल कर वह मिलने से भी कतरा रहा है. मंगलवार की शाम 17-18 साल की एक किशोरी महिला थाने पहुंची. उसने गुहार लगायी कि उसके प्रेमी को पुलिस अपनी भाषा में समझाये, तो वह […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: चार साल तक जिसे जी-जान से चाहा, अब वही शादी से इनकार कर रहा है. जातीय बंधन की बात बोल कर वह मिलने से भी कतरा रहा है. मंगलवार की शाम 17-18 साल की एक किशोरी महिला थाने पहुंची. उसने गुहार लगायी कि उसके प्रेमी को पुलिस अपनी भाषा में समझाये, तो वह शादी के लिए मान जायेगा. दरअसल, रोमा (काल्पनिक नाम) अखाड़ाघाट के मिठ्ठु से चार साल से प्रेम करती है. मिठ्ठु उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका है. लेकिन परिजनों के दबाव में वह शादी से इनकार कर रहा. वह दूसरे प्रदेश में रह कर मजदूरी करता है. रोमा का कहना है कि वह शादी करेगी तो उसी से. परिजनों ने उसकी शादी सकरा इलाके में तय की है. वह उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती. परिजनों की बात ठुकराने के बाद उनलोगों ने भी उससे मुंह मोड़ लिया है.