कमतौल के तत्कालीन डीएसपी पर मामला दर्ज

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के धर्मगातपुर निवासी मोती झा ने छेड़खानी व लूटपाट को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें दरभंगा कमतौल के तत्कालीन डीएसपी, तत्कालीन थानाध्यक्ष सिमरी दरभंगा दिनेश पासवान, तत्कालीन थानाध्यक्ष सिंघवारा दरभंगा को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले में सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तिथि निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:52 AM
मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के धर्मगातपुर निवासी मोती झा ने छेड़खानी व लूटपाट को लेकर सीजेएम की अदालत में मामला दर्ज कराया है. इसमें दरभंगा कमतौल के तत्कालीन डीएसपी, तत्कालीन थानाध्यक्ष सिमरी दरभंगा दिनेश पासवान, तत्कालीन थानाध्यक्ष सिंघवारा दरभंगा को आरोपित बनाया है.

न्यायालय ने मामले में सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. वादिनी मोती झा ने आरोप लगाया है कि 21 मार्च की घटना है. मैं अपने घर में सोयी थी. रात्रि बारह बजे सभी आरोपित आये. उनकी आवाज पर मैं जगी. इस बीच सभी घर में घुस गये और पूछने लगे कि तुम्हारा पति अजय झा कहां है. मैं बोली कि घर में नहीं हैं, वे बाहर रहते हैं. इसके बाद सभी गाली-गलौज करने लगे और ईल हरकत करने लगे. जब मैंने इसका विरोध किया तो धक्का देकर गिरा दिया. मंगलसूत्र छीन लिये. इसके अलावा घर में रखा ब्रीफकेश व पैसे लेकर फरार हो गये.

पीयर थानाध्यक्ष पर मामला दर्ज. पीयर थाना के बड़गांव निवासी पीड़िता ने सीजेएम कोर्ट में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इसमें पीयर थानाध्यक्ष व ग्रामीण रमई साह को आरोपित किया है. मामले को न्यायिक दंडाधिकारी एसके राय की कोर्ट में भेजा गया है. पीड़िता को आरोप है कि रमई साह ने 30 नवंबर 2014 की रात पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म किया. जब वह थानाध्यक्ष के यहां शिकायत दर्ज कराने गयी तो उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं है.

Next Article

Exit mobile version