प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बदले पैसे लेने की जांच शुरू

मुजफ्फरपुर: विवि केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे बीलिस कोर्स की परीक्षा में प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बदले छात्र-छात्राओं से पैसे लेने के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीसीडीसी डॉ तारण राय को सौंपी गयी है. सोमवार को इस सिलसिले में वह केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचीं व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रसून कुमार राय से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:54 AM

मुजफ्फरपुर: विवि केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे बीलिस कोर्स की परीक्षा में प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बदले छात्र-छात्राओं से पैसे लेने के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीसीडीसी डॉ तारण राय को सौंपी गयी है. सोमवार को इस सिलसिले में वह केंद्रीय पुस्तकालय पहुंचीं व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रसून कुमार राय से जानकारी प्राप्त की.

उन्होंने कई प्रोजेक्ट रिपोर्ट निकलवा कर देखा. अब इस मामले में वह छह अप्रैल को कोर्स के सभी छात्र-छात्राओं से पूछताछ करेंगी. इसके लिए प्रोफेसर इंचार्ज को छात्र-छात्रओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने कुलपति व प्रतिकुलपति को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि बीलिस कोर्स में प्रोजेक्ट रिपोर्ट के बदले छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से पांच सौ से हजार रुपये तक लिये गये हैं. इस मामले में प्रति कुलपति डॉ प्रभा किरण ने सीसीडीसी डॉ तारण राय से सुझाव मांगा तो उन्होंने इसके लिए जांच कमेटी गठित करने की अनुशंसा की थी. हालांकि प्रतिकुलपति ने मामले की जांच की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंप दी.

Next Article

Exit mobile version