मुंशी को बंधक बना डेढ़ लाख की संपत्ति लूटी
सरैया: थाना क्षेत्र के बखड़ा नुनफर स्थित सड़क निर्माण कंपनी रैनक इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के हॉट मिक्स प्लांट में मंगलवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने मुंशी को बंधक बना कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधी 15 से 20 की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे. अपराधियों ने प्लांट के […]
सरैया: थाना क्षेत्र के बखड़ा नुनफर स्थित सड़क निर्माण कंपनी रैनक इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के हॉट मिक्स प्लांट में मंगलवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने मुंशी को बंधक बना कर करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. अपराधी 15 से 20 की संख्या में थे और हथियारों से लैस थे. अपराधियों ने प्लांट के मुंशी गोपालगंज के जयप्रकाश तिवारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर एक कमरे में बंद कर दिया. अपराधियों ने आठ हॉर्स पावर के जेनेरेटर व प्लांट में लगे दो 15 हॉर्स पावर के मोटर खोल कर ले गये.
साथ ही एक चौकी व अन्य सामान भी लूट कर ले गये. घटनास्थल से अंगरेजी शराब की बोतलें भी मिली है. जाते समय अपराधियों ने मुंशी के बैग में रखे 17 सौ रुपये भी निकाल लिये. सूचना मिलने पर कंपनी के वरीय प्रोजेक्ट इंचार्ज गोपालगंज के कवलपुरा निवासी दिनेश कुमार सिंह वहां पहुंच कर ताला खोल मुंशी को मुक्त कराया.
इस संबंध में दिनेश कुमार सिंह ने सरैया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जेनेरेटर, मोटर व नकदी लूटने का आरोप है. सरैया थाना के अनि हरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया. उन्होंने बताया, मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी हो कि मिक्स प्लांट विधान पार्षद दिनेश सिंह का था जो वर्तमान में रैनक इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने खरीद लिया. यहां से पूर्व में भी अलकतरा के ड्रम की चोरी हो चुकी है.