शिक्षकों ने सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
छौड़ादानो. अपने मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पटना में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सुभाषचंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय पर सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन […]
छौड़ादानो. अपने मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पटना में पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सुभाषचंद्र कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय पर सीएम नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. इसके पूर्व प्रखंड सचिव श्री कुमार ने कहा कि पूर्ण वेतनमान शिक्षकों का हक है. बार-बार कमेटी बना कर सरकार ने शिक्षकों को ठगने का काम किया है. मौके पर मोख्तार अहमद, नंदू पासवान, माधव कुमार, गेनालाल प्रसाद, रमेश कुमार, गोपाल बैठा, नीतू जायसवाल, मो सौहेल अख्तर, अमरेश कुमार, सुरेश कुमार, शिवेंद्र कुमार मौजूद थे. सांसद ने पीएम को लिखा पत्र, सरिसवा को प्रदूषण मुक्त कराने की मांगरक्सौल. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘नमामी गंगे’ को सफल करने के लिए नेपाल सरकार द्वारा सरिसवा नदी में हजारों टन कूड़ा-कचरा डाल कर नियम-कानून की धज्जी उड़ाने को गंभीर मामला बताते हुए सार्थक पहल व कार्रवाई के लिए आग्रह किया है. डॉ जायसवाल ने लिखा है कि रक्सौल की महत्वपूर्ण व विशेषतायुक्त सरिसवा नदी धीमी मौत मर रही है. पिछले कई सालों से वीरगंज (नेपाल) उपमहानगरपालिका अपने लाखों टन कूड़ा का प्रवाह नदी में कर रही है, जो सरिसवा होते हुए गंडक नदी द्वारा गंगा में मिल रही है. डॉ जायसवाल ने इसे अतिआवश्यक मुद्दा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसकी जानकारी सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने दी है. प्रो सिन्हा ने सांसद डॉ जायसवाल की इस पहल का भी स्वागत किया है.