्नरामनवी में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
– जिले में 250 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती- बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से क्षेत्र का करेंगे भ्रमण- 28 को सभी शराब दुकानें बंद रहेंगीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर28 मार्च को रामनवी है. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इस त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी अनुपम […]
– जिले में 250 से अधिक जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती- बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से क्षेत्र का करेंगे भ्रमण- 28 को सभी शराब दुकानें बंद रहेंगीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर28 मार्च को रामनवी है. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इस त्योहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने जिले में 250 से अधिक स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की है. साथ ही सभी पदाधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दी गयी है. प्रशासन की ओर से जुलूस के लिए अलग-अलग रूट का निर्धारण किया गया है. सभी संवेदनशील स्थलों पर विशेष रूप से पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी दंडाधिकारी को असामाजिक तत्वों व सांप्रदायिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. जिले के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को मौके पर अपने-अपने क्षेत्र में साथ-साथ भ्रमण करने को कहा गया है.जिला दंडाधिकारी ने निर्देश दिया है कि झूठी अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाये और तत्काल अफवाह को खत्म करे. जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना दें. नंबर 0621-2212377, 2216275 है. 28 मार्च को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. दोनों एसडीओ को शराब दुकानों की बंदी की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
