बिना पार्ट वन के रिजल्ट के पार्ट टू की परीक्षा लेने की जांच शुरू

फोटो :: विवि का लोगो- प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से की पूछताछ- परीक्षा के आदेश से संबंधित संचिका भी मंगवायीमुजफ्फरपुर. पार्ट वन के रिजल्ट पर रोक के बावजूद राज किशोर चौरसिया कॉलेज हाजीपुर के सत्र 2012-15 के बीसीए के सौ छात्रों की पार्ट टू की परीक्षा ले लेने के मामले की जांच शुरू हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

फोटो :: विवि का लोगो- प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से की पूछताछ- परीक्षा के आदेश से संबंधित संचिका भी मंगवायीमुजफ्फरपुर. पार्ट वन के रिजल्ट पर रोक के बावजूद राज किशोर चौरसिया कॉलेज हाजीपुर के सत्र 2012-15 के बीसीए के सौ छात्रों की पार्ट टू की परीक्षा ले लेने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. बुधवार को प्रभात खबर में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार से मामले में पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के क्रम में परीक्षा नियंत्रक ने एक बार फिर दोहराया कि राज किशोर चौरसिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की अनुमति पूर्व परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में मिली थी. उन्होंने उसी के आधार पर प्रैक्टिकल परीक्षा की अनुमति दी थी. इसके बाद प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से परीक्षा के आदेश से संबंधित संचिका उपलब्ध कराने को कहा. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, संचिका प्रतिकुलपति को उपलब्ध करा दी गयी है. वह उसकी जांच कर रहीं है. जांच के बाद ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version