मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएएच 102 करजा पुल के समीप बुुधवार को गंवसरा पंचायत के दर्जनों मुसहर समाज के लोगांे ने रेवा रोड जाम कर प्रशाासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे मुन्ना मांझी शिवन मांझी रामप्रवेश मांझी सहित दर्जनों महादलित पुरुष महिलाओं ने बताया कि मुसहर समुदाय के 73 डी श्मशान घाट की जमीन पर उमावि गवंसरा विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. मुन्ना मॉझी रामप्रवेश मॉझी सहीत महादलितो का यह भी कहना था कि जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. घटना को लेकर महादलित लोगांे मे काफी आक्रोश व्याप्त था. सभी ने हाथों मंे लाठी डंडा लेकर सड़क जाम कर प्रर्दशन कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे करजा थाना के दारोगा आर एच साह, दिनेश रॉय, संजय रॉय सहित ने मौक के पर पहुंच लोगों को समझाया. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया. यही नही महादलितो ने पुलिस के साथ निमार्ण स्थल पर पहुंच निर्माण कार्य को बंद कराय. वहां पर पुलिस को महादलितांे के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने पुलिस जीप को काफी देर तक रोके रखा. जीप पर कई लोगों ने चढ़ कर मांझी के नाम के नारे लगाये. बाद में पूर्व मुखिया रामनरेश प्रसाद सिंह व समाजसेवी दिनेश यादव सकलदेव रॉय ने लागो को समझा कर शांत किया तब पुलिस की गाडी आगे बढ़ी. वही इस संबंध मे करजा थानाध्यक्ष अवनिभूषण ने बताया कि फिलहाल काम रोक दिया गया और सीओ से संबंधित मामला है. मामले मे किसी के तरफ से कोई आवेदन नहीं आया है.
Advertisement
मुसहर समुदाय के लोगों ने किया सड़क जाम
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएएच 102 करजा पुल के समीप बुुधवार को गंवसरा पंचायत के दर्जनों मुसहर समाज के लोगांे ने रेवा रोड जाम कर प्रशाासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे मुन्ना मांझी शिवन मांझी रामप्रवेश मांझी सहित दर्जनों महादलित पुरुष महिलाओं ने बताया कि मुसहर समुदाय के 73 डी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement