साहेबगंज में किसान प्रशिक्षण शिविर

साहेबगंज. प्रखंड के गोपालपुर मे बुधवार को गंडक क्षेत्र विकास अभिकरण के तत्वावधान में किसान प्रशिक्षध शिविर का आयोजन हुआ. इसमें मिट्टी जांच, वर्मी कंपोस्ट तैयार करने, फसलों की बुआइ व कीटनाशक के उपयोग की जानकारी दी गई. सरैया के मृदा वैज्ञानिक केके सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर बिनोद कुमार गुप्ता, जेइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 9:03 PM

साहेबगंज. प्रखंड के गोपालपुर मे बुधवार को गंडक क्षेत्र विकास अभिकरण के तत्वावधान में किसान प्रशिक्षध शिविर का आयोजन हुआ. इसमें मिट्टी जांच, वर्मी कंपोस्ट तैयार करने, फसलों की बुआइ व कीटनाशक के उपयोग की जानकारी दी गई. सरैया के मृदा वैज्ञानिक केके सिंह ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर बिनोद कुमार गुप्ता, जेइ उपेंद्र सिंह, किसान प्रतिनिधि, नवल किशोर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. साहेबगंज. प्रखंड के प्रावि परसा गोव के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश कुमार ने बीडीओ पंकज कुमार को आवेदन देकर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पति से 62 हजार चार सौ रुपया वपस दिलाने की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने 19 फरवरी को विद्यालय विकास, छात्रवृत्ति व पोशाक मद की राशि की निकासी कर सचिव के पति मुक्तिनाथ ठाकुर को दिया. इसके बाद वे पासबूक अपडेट कराने चले गए. इसी बीच श्री ठाकुर रुपया लेकर गायब हो गए. इसकारण छात्रों में राशि वितरित नहीं हो सकी है. इधर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बीडीओ को आवेदन देकर एचएम व सचिव ललिता देवी पर विद्यालय की राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए कर्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version