साहेबगंज. प्रखंड के ग्रामीण विकास पर्वेक्षक मनीष कुमार, सहायक राजन कुमार चौधरी व राजू कुमार बुधवार को बाइक दुर्घटना में घायल हो गए. सभी घायलों का पीएचएसी में इलाज हुआ. बरुराज थाना के चनही चौके पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के क्ररण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पारू. थना क्षेत्र चैनपुर चिउटाहां से दो वर्ष पूर्व ब्याही गयी महिला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.ब महिला के पिता ने गांव के ही मो शरफराज को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पारू पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर महिला को बरामद भी कर लिया. आरोपित ने बताया कि उसका काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों अपनी मर्जी से 16 मार्च की रात्रि घर से भाग कर कोलकाता के लिए निकला. रास्ते में उसके भाई ने फोन किया कि वापस लौट जाओ, लड़की के परिजन घर फूंकने की धमकी देकर गए हैं. इसके बाद वे लोग कोर्ट में शादी कर घर लौट गए. वहीं लड़की के परिजन ने बताया कि अपहृता की शादी दो वर्ष पूर्व वैशाली जिले के कमन छपड़ा में हुआ था. इस संबंध में थानाध्यक्ष शफीर आलम ने बताया कि गुरुवार को लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज होगा. इसके बाद ही स्थित स्पष्ट होगी.
Advertisement
ग्रमाीण सहायक व पर्वेक्षक घायल
साहेबगंज. प्रखंड के ग्रामीण विकास पर्वेक्षक मनीष कुमार, सहायक राजन कुमार चौधरी व राजू कुमार बुधवार को बाइक दुर्घटना में घायल हो गए. सभी घायलों का पीएचएसी में इलाज हुआ. बरुराज थाना के चनही चौके पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के क्ररण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पारू. थना क्षेत्र चैनपुर चिउटाहां से दो वर्ष पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement