फिश एंड फिशरीज पर संकट कायम, रेगुलेशन पर नहीं हुआ फैसला
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि के जंतु विज्ञान विभाग में चल रहे फिश एंड फिशरीज कोर्स पर संकट कायम है. राजभवन से कोर्स के रेगुलेशन को अभी तक मंजूरी नहीं दी है. बीते 16 मार्च को इस पर फैसला होना था, लेकिन राजभवन में गठित कमेटी के एक सदस्य ने कोर्स के सिलेबस पर आपत्ति जता दी […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि के जंतु विज्ञान विभाग में चल रहे फिश एंड फिशरीज कोर्स पर संकट कायम है. राजभवन से कोर्स के रेगुलेशन को अभी तक मंजूरी नहीं दी है. बीते 16 मार्च को इस पर फैसला होना था, लेकिन राजभवन में गठित कमेटी के एक सदस्य ने कोर्स के सिलेबस पर आपत्ति जता दी है. इसके कारण इस पर फैसला नहीं हो सका. सीसीडीसी डॉ तारण राय ने बताया कि अब इस मामले में दोबारा दो अप्रैल को बैठक होनी है. इधर, विवि प्रशासन ने रेगुलेशन की मंजूरी मिलने तक नये नामांकन पर रोक लगा दी है. पुराने सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं को राहत देने के लिए विवि की ओर से भेजी गयी ट्रांजिट रेगुलेशन को भी अभी तक राजभवन से मंजूरी नहीं मिली है. इसके कारण करीब एक दर्जन छात्र-छात्रा प्रीवियस की परीक्षा पास करने के बावजूद फाइनल इयर में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं.