वेतनमान को लेकर आंदोलन जोड़……

मुजफ्फरपुर . दामुचक स्थित शिवपुरी कार्यालय में बुधवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. संघ के महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर आंदोलन की तैयारी पूरी हो गयी है. महासचिव ने बताया कि 27 मार्च को डीपीओ स्थापना के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर . दामुचक स्थित शिवपुरी कार्यालय में बुधवार को बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. संघ के महासचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर आंदोलन की तैयारी पूरी हो गयी है. महासचिव ने बताया कि 27 मार्च को डीपीओ स्थापना के समक्ष मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. कोषाध्यक्ष मायाशंकर कुमार ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में 30 मार्च को विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन के साथ आमरण अनशन पर शिक्षक बैठेंगे. इसके साथ ही बैठक के दौरान शिक्षकों ने राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रघुवंश प्रसाद सिंह के पदयात्रा का सर्मथन किया है. बताया है कि उनकी मांगे एसकेएमसीएच को एम्स का दर्जा, मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा घाट पुल का निर्माण सहित कई मांगों को लेकर शिक्षक जगह – जगह कार्यक्रम में शामिल हो रहे है. बैठक के दौरान नीरज द्विवेदी, कामेश्वर पांडेय, प्रदीप कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version