संचिकाएं बाहर ले जाने का यह उचित तरीका नहीं
मुजफ्फरपुर.विवि की संचिकाएं कुलपति डॉ पंडित पलांडे के पूणे स्थित आवास पर ले जाने के मामले में विवाद शुरू हो गया है. प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने कुलपति के आधिकारिक रू प से छुट्टी पर होने के बावजूद संचिकाएं विवि से बाहर ले जाने पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में उन्होंने कुलसचिव डॉ विवेकानंद […]
मुजफ्फरपुर.विवि की संचिकाएं कुलपति डॉ पंडित पलांडे के पूणे स्थित आवास पर ले जाने के मामले में विवाद शुरू हो गया है. प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने कुलपति के आधिकारिक रू प से छुट्टी पर होने के बावजूद संचिकाएं विवि से बाहर ले जाने पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में उन्होंने कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला को पत्र लिखा है. डॉ किरण के अनुसार, उन्होंने वित्तीय व नीतीगत मामलों में राजभवन से दिशा निर्देश मांगा है, जिसका अभी तक जवाब नहीं आया है. यही नहीं कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने राजभवन के अतिरिक्त सचिव के निर्देश पर ऐसा करने की बात कही है, लेकिन इसका भी कोई रिकॉर्ड विवि में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में बिना मंजूरी के संचिकाएं बाहर ले जाना उचित रास्ता नहीं है.