साहेबगंज में शिक्षक नियोजन के 269 आवेदन फरजी
साहेबगंज. शिक्षक नियोजन के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा 847 आवेदनों में 260 आवेदकों के टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच प्राप्त 559 आवेदन में 244 अभ्यर्थी के टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी हैं. वहीं वर्ग छह से आठ के […]
साहेबगंज. शिक्षक नियोजन के लिए प्रखंड कार्यालय में जमा 847 आवेदनों में 260 आवेदकों के टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि वर्ग एक से पांच प्राप्त 559 आवेदन में 244 अभ्यर्थी के टीइटी प्रमाण पत्र फर्जी हैं. वहीं वर्ग छह से आठ के लिए प्राप्त 288 आवेदनों में 16 आवेदकों के प्रामण पत्र पर्जी पाये गये हैं. बीडीओ ने बताया कि वर्ग एक से पांच के 14 व छह से आठ वर्ग के 10 अभ्यर्थियों के आपत्ति का निबटारा किया गया. उन्होंने बताया कि सीटीइटी पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो सकी है.