पीडि़ता के सुर्पुदगी पर दूसरी बार हुुई सुनवाई

मुजफ्फरपुर. कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले में पीडि़ता की सुपुर्दगी के लिए बुधवार को दूसरी बार सुनवाई हुई. पीडि़ता के पिता की ओर से दायर सुपुर्दगी के आवेदन पर बहस करते हुए वकील त्रेता दूबे ने पॉस्को की विशेष अदालत को बताया कि न्यायालय द्वारा अनुसंधान व सीडब्ल्यूसी को आदेश दिया गया था. पीडि़त के घर, पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. कलेक्ट्रेट गैंगरेप मामले में पीडि़ता की सुपुर्दगी के लिए बुधवार को दूसरी बार सुनवाई हुई. पीडि़ता के पिता की ओर से दायर सुपुर्दगी के आवेदन पर बहस करते हुए वकील त्रेता दूबे ने पॉस्को की विशेष अदालत को बताया कि न्यायालय द्वारा अनुसंधान व सीडब्ल्यूसी को आदेश दिया गया था. पीडि़त के घर, पता व अभिभावक की जांच कर न्यायालय में जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा था. अभी तक इस मामले में अनुसंधानक व बाल कल्याण समिति जांच प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नहीं किया. पीडि़ता के परिजन न्यायालय का चक्कर काट रहे हैं. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रखा है. दूसरी ओर, इसी मामले में जेल में बंद वैशाली भगवानपुर निवासी गौतम झा, बेगूसराय भरडीह निवासी जितेंद्र पासवान, अहियापुर कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी विकाश तिवारी, कुढ़नी मधौल निवासी दीपक कुमार व पूर्वी चंपारण पिपरा निवासी निक्कू खान के विरूद्ध पुलिस द्वारा आरोप पत्र समर्पित करने के बाद पॉस्को की विशेष अदालत में आरोपितों के विरूद्ध संज्ञान लिया है. बता दे कि, कलेक्ट्रेट परिसर में जनवरी माह में 16 वर्षीय लड़की के साथ गैंग रेप हुआ था.

Next Article

Exit mobile version