कोर्ट परिसर से बाइक चोरी
मुजफ्फरपुर. औराई थाना के राजखंड निवासी संजीव कुमार शाही की हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 30एफ 4199 कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास से बुधवार को गायब हो गया. वह घर से किसी कार्य वश कोर्ट आये थे. इस बाबत श्री शाही ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
मुजफ्फरपुर. औराई थाना के राजखंड निवासी संजीव कुमार शाही की हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 30एफ 4199 कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास से बुधवार को गायब हो गया. वह घर से किसी कार्य वश कोर्ट आये थे. इस बाबत श्री शाही ने नगर थाना में आवेदन दिया है.