डॉ रघुवंश के पदयात्रा को मिला समर्थन

मुजफ्फरपुर समग्र विकास मंच के महामंत्री व पूर्व उप महापौर विवेक कुमार ने पदयात्रा का समर्थन किया है. नवयुवक समिति ट्रस्ट, छोटी सरैयागंज में बैठक कर कहा, यह बहुत सार्थक काम है. परिणाम जल्द आयेगा. अध्यक्षता डॉ गणेश कुमार ने की. एसकेएमसीएच को एमआइटी व एनआइटी का दर्जा दिलाने की मांग की. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 12:05 AM

मुजफ्फरपुर समग्र विकास मंच के महामंत्री व पूर्व उप महापौर विवेक कुमार ने पदयात्रा का समर्थन किया है. नवयुवक समिति ट्रस्ट, छोटी सरैयागंज में बैठक कर कहा, यह बहुत सार्थक काम है. परिणाम जल्द आयेगा. अध्यक्षता डॉ गणेश कुमार ने की. एसकेएमसीएच को एमआइटी व एनआइटी का दर्जा दिलाने की मांग की. इस मौके पर रणवीर अभिमन्यु, रमेश केजरीवाल, अजय कुमार जनार्दन, विकास चरण वर्मा, नूर आलम खान, अरविंद कुमार शर्मा, नागेंद्र नाथ ओझा, अब्दुल माजीद, इसरायल मंसूरी ने संबोधित किया. इधर, राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने समर्थन किया है. कहा, इस आंदोलन का परिणाम जल्द देखने को मिलेगा. राजद कुढ़नी प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव, कांटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता, राजद कार्यकर्ता अभय शंकर ठाकुर ने समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version