दिल्ली जाने की बात बोल कर निकला राहुल
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आये राहुल अपने दोस्तों को दिल्ली जाने की बात बताया था. उसने पूसा दुबहा के फिरोज के साथ बातचीत की थी. फिरोज का दिल्ली में टीन-बक्से की दुकान है. मंगलवार को परीक्षा देने की बजाय उसी के साथ कमरे से निकला था. नगर पुलिस का कहना […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने आये राहुल अपने दोस्तों को दिल्ली जाने की बात बताया था. उसने पूसा दुबहा के फिरोज के साथ बातचीत की थी. फिरोज का दिल्ली में टीन-बक्से की दुकान है. मंगलवार को परीक्षा देने की बजाय उसी के साथ कमरे से निकला था. नगर पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है. यहां बता दें कि बरुराज थाना के खंतरी महानंद निवासी किशोरी साह ने नगर थाने में अपने पुत्र राहुल के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना था कि वह मैट्रिक की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर गया था.