15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिफिलिंग प्वाइंट पर बीड़ी फेंकने से हुई घटना, वैशाली में लगी आग

मुजफ्फरपुर: नयी दिल्ली से बरौनी जा रही डाउन वैशाली सुपर फास्ट डाउन ट्रेन के फ्रंट बोगी में बुधवार को जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आग लग गयी. आग से बोगी के चक्के के पास लगी रबर पूरी तरह जल गया. इससे ट्रेन की बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. यात्री ट्रेन की […]

मुजफ्फरपुर: नयी दिल्ली से बरौनी जा रही डाउन वैशाली सुपर फास्ट डाउन ट्रेन के फ्रंट बोगी में बुधवार को जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आग लग गयी. आग से बोगी के चक्के के पास लगी रबर पूरी तरह जल गया. इससे ट्रेन की बोगी में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.

यात्री ट्रेन की बोगी से उतर कर इधर-उधर भागने लगे. घटना अपराह्न् 3.15 बजे की है. सूचना पर आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार व इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया समेत पुलिस जवानों व रेल कर्मियों ने पानी डाल कर आग बुझायी. आग से ट्रेन की बोगी में कोई नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण डीजल की रिफिलिंग प्वांइट पर किसी यात्री द्बारा जलती बीड़ी फेंक देना बताया जा रहा है. घटना के वक्त उस बोगी में करीब 100 यात्री सवार थे. आग बुझाने के बाद ट्रेन में यात्रियों को चढ़ाया गया और ट्रेन जंकशन से 3.45 बजे समस्तीपुर के लिए रवाना हुई.

आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जंकशन पर जहां भी डीजल रिफिलिंग प्वांट है, वहां पर बालू रखने के लिये सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग रेल पथ को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बालू रखे जाने से रिफिलिंग प्वांइट से निकला डीजल को बालू सोख लेगा और आग लगने की संभावना नहीं रहेगी.
बताया जाता है कि डाउन वैशाली सुपरफास्ट अपराह्न् 3.15 बजे जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर रु की. इसके साथ ही फ्रंट बोगी के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपट निकलते देख उस बोगी में सवार यात्री ट्रेन से उतर कर शोर मचाते इधर-उधर भागने लगे. इस बीच प्लेटफॉर्म संख्या चार पर खड़े यात्री भी इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पर रेलकर्मी व आरपीएफ प्रभारी दलबल के साथ प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंचे. आनन-फानन में प्लेटफॉर्म संख्या चार पर लगे नल से पानी लेकर पुलिस बल आग बुझाने में जुट गया. करीब आधा घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें