मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल का निर्माण अवैध

मुजफ्फरपुर: खासमहाल की जमीन पर मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल का निर्माण अवैध है. जिला परिषद ने बिना किसी लीज के ही अवैध रूप से होटल का निर्माण करा दिया. इतना ही नहीं, वहां मार्केट भी बना दिया गया. उससे किराया भी वसूला जा रहा है. होटल के निर्माण की अनुमति न तो जिला परिषद और न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:08 AM
मुजफ्फरपुर: खासमहाल की जमीन पर मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल का निर्माण अवैध है. जिला परिषद ने बिना किसी लीज के ही अवैध रूप से होटल का निर्माण करा दिया. इतना ही नहीं, वहां मार्केट भी बना दिया गया. उससे किराया भी वसूला जा रहा है. होटल के निर्माण की अनुमति न तो जिला परिषद और न ही खासमहाल के पदाधिकारी से ली गयी. यह खुलासा खासमहाल अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्वी की ओर से अपर समाहर्ता को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में हुआ है.
रिपोर्ट में खासमहाल पदाधिकारी ने बताया है कि जिला अभियंता ने 15 दिसंबर 2014 को अपने प्रतिवेदन 439 के तहत स्वीकार किया है. जिला अभियंता ने बताया है कि प्रश्नगत भूमि पर स्ववित्त पोषित योजना के अधीन कुल 31 दुकानों का निर्माण कराया गया. दुकानों का हस्तानांतरण भी कर दिया गया. जिला परिषद ने किराया व लीज एग्रीमेंट मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल के बाद उक्त मकान के पहले व दूसरे तल पर होटल का व्यवसाय शुरू कर दिया गया. उन्हीं लोगों ने उसका नाम मीनाक्षी इंटरनेशनल होटल रख लिया.
रिपोर्ट में खासमहाल पदाधिकारी ने बताया है कि जिला अभियंता के प्रतिवेदन, उपलब्ध अभिलेख, निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मुजफ्फरपुर के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि मीनाक्षी होटल खासमहाल की जमीन पर बना है. इस भूमि का कोई लीज न तो उनके पास है और न ही जिला परिषद के पास इसका कोई प्रमाण उपलब्ध है. बिना किसी अधिकारी की अनुमति के ही होटल व दुकानों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस स्थिति में मीनाक्षी होटल व दुकानों को तत्काल सरकारी नियंत्रण में ले लिया जाये. दूसरे विकल्प के रूप में बताया गया है कि यदि जिला परिषद उक्त भूमि पर बने भवन को लीज पर लेने की इच्छुक है तो पेनाल्टी की उचित राशि के साथ खासमहल की 2011 की नीति के तहत जिला परिषद को लीज पर देने को विचार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version