कीचड़ में फंस रहे वाहन, आवागमन मुश्किल

फोटो फाइल 20 रक्स 1 में भेलाही समपार फाटक के पास निर्माणाधीन सड़क. रक्सौल. आमान परिवर्तन के लिए निर्माणाधीन भेलाही फाटक पर खराब सड़क होने के कारण नियमित सेवा की रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी वापस हो जा रही है. इस कारण लोगों को भेलाही से चार किलोमीटर दूर आकर जयमंगलापुर से गैस ले जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

फोटो फाइल 20 रक्स 1 में भेलाही समपार फाटक के पास निर्माणाधीन सड़क. रक्सौल. आमान परिवर्तन के लिए निर्माणाधीन भेलाही फाटक पर खराब सड़क होने के कारण नियमित सेवा की रसोई गैस सिलिंडर की गाड़ी वापस हो जा रही है. इस कारण लोगों को भेलाही से चार किलोमीटर दूर आकर जयमंगलापुर से गैस ले जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे द्वारा कराये जा रहे निर्माण के दौरान गीली मिट्टी सड़क पर डाल दी गयी है, इस कारण बडे़ वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. जो कुछ वाहन प्रवेश करना भी चाह रहे तो वे फंस जा रहे हैं. जिन्हें टै्रक्टर के सहारे निकाला जा रहा है. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के नियमों की अनदेखी करते हुए गीली मिट्टी सड़क पर डाल दी गयी है. इसके बाद से दो पहिया वाहन भी मुश्किल से फाटक के आस-पास की सड़क को पार कर रहे हैं. बीते कुद दिनों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग गिर कर घायल हो चुके हैं. इस पूरे समस्या को लेकर पूर्व मुखिया अजय कुमार पटेल ने रेलवे से इस समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है, ताकि लोगों की समस्या का सामाधान हो सके. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य अभियंता निर्माण संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं थी, 24 घंटे के अंदर रास्ते को ठीक करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version