विवि में अब 25 तक जमा होगा शोध प्रारू प

फोटो :: विवि का लोगो- पहले 31 मार्च तय थी आखिरी तारीखमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में प्री-पीएचडी टेस्ट-2013 पास अभ्यर्थियों के लिए शोध प्रारू प (सिनॉप्सिस) जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक संबंधित विभागों में अपना शोध प्रारू प जमा कर सकेंगे. इसके लिए पहले आखिरी तिथि 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

फोटो :: विवि का लोगो- पहले 31 मार्च तय थी आखिरी तारीखमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में प्री-पीएचडी टेस्ट-2013 पास अभ्यर्थियों के लिए शोध प्रारू प (सिनॉप्सिस) जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक संबंधित विभागों में अपना शोध प्रारू प जमा कर सकेंगे. इसके लिए पहले आखिरी तिथि 31 मार्च निर्धारित थी. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीआरटी की परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी भी उत्तीर्ण हैं, जिन्होंने पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होनेे के आधार पर परीक्षा दी थी. फिलहाल इन सभी का अंक पत्र फंसा हुआ है. ऐसे में इन्हें राहत देने के लिए प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने यह आदेश जारी किया है.