सकरा थानाध्यक्ष से व्यवसायियोें का शिष्टमंडल मिला
सकरा. आभूषण व्यवासयी से बाइक लूट मामले को ले गुरुवार को सुजाबलपुर के व्यवसायी संघ का शिष्टमंडल थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र से मिला. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में कपिलेश्वर प्रसाद, मो मुजाहिद, अमृत साह, श्याम बाबू साह, विकास कुमार शामिल थे. सकरा में कर्मचारी संघ की बैठक सकरा. अंचल कार्यालय में […]
सकरा. आभूषण व्यवासयी से बाइक लूट मामले को ले गुरुवार को सुजाबलपुर के व्यवसायी संघ का शिष्टमंडल थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र से मिला. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में कपिलेश्वर प्रसाद, मो मुजाहिद, अमृत साह, श्याम बाबू साह, विकास कुमार शामिल थे. सकरा में कर्मचारी संघ की बैठक सकरा. अंचल कार्यालय में गुरुवार को अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोपगुट)की बैठक कर्मचारी नेता महेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच व छह को संघ के सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई. मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उदय चंद्र झा, देवेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.