कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बागमती नदी के पीपा पुल के निकट चमुंडा स्थान निवासी सोनू कुमार के पुत्र रितेश कुमार (11) की डूबने से मौत हो गई. सोनू छठ पूजा के दौरान स्नान करने के लिए नदी के लिए कूदा था. पैर फिसलने के कारण वह तेज धारा में बह गया. घट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. सूचना मिलने पर बीडीओ दीपक राम, सीओ अंबिका प्रसाद, थानाध्यक्ष रामबालक यादव मौके पर पहुंचे. शव खोजने के लिए जिला मुख्यालय से खोजी दस्ता को बुलाया गया. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका है. विधायक ने किया उद्घाटनकटरा. औराई विधायक रामसूरत राय ने गुरुवार को प्रखंड के बुधकारा में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने सघन जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर यथा शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. इसके बाद अजीत सिंह के आवासपर बैठक हुई. इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की गई. वहीं राज्य सरकार को अनियमितता का जननी बताया गया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, हरी राम, सतीश कंुवर, अजीत कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, राज कुमार साह, अरुण सिंह, विमल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
कटरा में छठ घाट पर डूबने से बालक की मौत
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बागमती नदी के पीपा पुल के निकट चमुंडा स्थान निवासी सोनू कुमार के पुत्र रितेश कुमार (11) की डूबने से मौत हो गई. सोनू छठ पूजा के दौरान स्नान करने के लिए नदी के लिए कूदा था. पैर फिसलने के कारण वह तेज धारा में बह गया. घट पर मौजूद लोगों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है