आधार कार्ड को डाकघर में भटक रहे लोग
मुजफ्फरपुर. आधार कार्ड के वितरण में विभिन्न डाकघरों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. पोस्टमैन घर-घर नहीं जाकर इलाके के एक खास व्यक्ति को सभी आधार कार्ड सौंप देते हैं और उन्हीं को बांट देने का अनुरोध किया जाता है. ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है जिन्हें अबतक आधार कार्ड प्राप्त नहीं […]
मुजफ्फरपुर. आधार कार्ड के वितरण में विभिन्न डाकघरों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. पोस्टमैन घर-घर नहीं जाकर इलाके के एक खास व्यक्ति को सभी आधार कार्ड सौंप देते हैं और उन्हीं को बांट देने का अनुरोध किया जाता है. ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है जिन्हें अबतक आधार कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. कई मामलों में तो एक ही परिवार के कुछ लोगों को आधार कार्ड मिल गया है, जबकि कुछ लोगों के कार्ड का अता-पता नहीं है. जानकारी के अनुसार प्रधान डाकघर, एमआइटी डाकघर, रमना डाकघर के इलाके में रहने वाले दीपक राय ने बताया है कि उन्होंने जब सुना कि वार्ड पार्षद में आधार कार्ड पड़ा हुआ है तो वह अपना आधार कार्ड लेने के लिए वहां गये. उन्हें उनका आधार कार्ड तो नहीं मिला, लेकिन पत्नी का आधार कार्ड उन्हें मिल गया. ब्रह्मपुरा के रहने वाले कैलाश कुमार ने भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अबतक आधार कार्ड नहीं मिला. उन्होंने पोस्टऑफिस से इस बारे में संपर्क किया, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. लोगों का कहना है कि पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड खोजने के चक्कर में कुछ शरारती लोग दूसरों का भी आधार कार्ड लेकर चले जाते हैं. ::: बयान :::आधार कार्ड वितरण में डाकघरों से लापरवाही नहीं बरती जा रही है. आधार कार्ड में वही नाम और पते दर्ज हैं, जो वोटर कार्ड में दर्ज हैं. आधा अधूरा नाम-पता दर्ज होने के कारण ही इसके वितरण में परेशानी आ रही है. आधार कार्ड के वितरण में डाकघर के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है. ऐसी कोई शिकायत मिली तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.प्रवीण कुमार, प्रवर डाक अधीक्षक
