टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 29 से
मुजफ्फरपुर.स्टार-11 के सौजन्य से 29 मार्च से कन्हौली मठ में अंबेदकर ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें प्रत्येक मैच 16-16 ओवरों का होगा. विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ पंद्रह हजार रुपये नगद व उपविजेता को दस हजार रुपये नगद इनाम दिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक टीमें 28 मार्च तक […]
मुजफ्फरपुर.स्टार-11 के सौजन्य से 29 मार्च से कन्हौली मठ में अंबेदकर ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें प्रत्येक मैच 16-16 ओवरों का होगा. विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ पंद्रह हजार रुपये नगद व उपविजेता को दस हजार रुपये नगद इनाम दिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक टीमें 28 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 3500 रुपये इंट्री फी देना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म यह जानकारी आयोजन सचिव अनुपम कुमार (मोबाइल नंबर- 8252894285) ने दी.