हुंडई की नयी कार आई 20 एक्टिव लांच

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 17बालाजी हुंडई में फीता काट कर किया गया उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक स्थित बालाजी हुंडई में गुरुवार को हुंडई की नयी कार आई 20 एक्टिव को लांच किया गया. पंजाब नैशनल बैंक के सर्किल हेड केएनआर वर्मा ने फीता काट कर नये कार का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 11:02 PM

विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 17बालाजी हुंडई में फीता काट कर किया गया उद्घाटनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : कलमबाग चौक स्थित बालाजी हुंडई में गुरुवार को हुंडई की नयी कार आई 20 एक्टिव को लांच किया गया. पंजाब नैशनल बैंक के सर्किल हेड केएनआर वर्मा ने फीता काट कर नये कार का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आई 20 एक्टिव युवाओं व महात्वाकांक्षी लोगों की पहली पसंद बनेगी. एजेंसी के प्रबंध निदेशक शांति स्वरूप ने कहा कि आई 20 एक्टिव नये सेंगमेंट की गाड़ी होेने के कारण नयी ऊंचाई हासिल करेगी. इसकी बनावट ग्राहकों को काफी लुभाएगी. इसकी बेहतरीन एक्सटीरियर की फीचर एलइडी के टाइम रनिंग लौप व पोजिशनिंग लैप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैप, फॉम लेप्स, टास्क बार साथा स्किल्ड प्लेट्स, फ्रंट एयर डैम के साथ टू टोन फ्रंट बंपर, ग्लॉसी ब्लैक फिनिश सी पिलर, रूफ रेल्स, फ्यूल कैंप, कोम डोर व हैंडल है. आई 20 की खूबियां गाड़ी के आराम को बढ़ाती है. इसकी बेहतरीन खूबियां इसके आकर्षण को बढ़ाता है. विक्रय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पैसेंजर व्हेकिल सिंगमेंट में यह गाड़ी 20 से लेकर 40 वर्ष के लोगों की पहली पसंद बन सकती है. लांचिंग के मौके पर 15 लोगों ने गाड़ी की बुकिंग करायी. इस मौके पर 100 ग्राहकों ने पूछताछ की. इस मौके पर एजेंसी के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version