कोयला लदा ट्रक मकान पर पलटा
साहेबगंज. स्थानीय ब्रजनंदन चौक के पास गुरु वार की देर शाम एसएच 74 किनारे के नाला का स्लैब टूट जाने के कारण आरके ट्रांसपोर्ट हाजीपुर का कोयला लदा ट्रक (बीआर 05 जी 3375) मकान स्थित दुकान पर पलट गया. हालांकि दुकानदार व उनके परजिन बाल-बाल बच गए. मकान को मामूली क्षति हुई. ट्रक हाजीपुर से […]
साहेबगंज. स्थानीय ब्रजनंदन चौक के पास गुरु वार की देर शाम एसएच 74 किनारे के नाला का स्लैब टूट जाने के कारण आरके ट्रांसपोर्ट हाजीपुर का कोयला लदा ट्रक (बीआर 05 जी 3375) मकान स्थित दुकान पर पलट गया. हालांकि दुकानदार व उनके परजिन बाल-बाल बच गए. मकान को मामूली क्षति हुई. ट्रक हाजीपुर से अरेराज जा रहा था.घटना के बाद लोगो ने चालक को पकड़ लिया व पुलिस को सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची थी.