फाइनेंस का आठ लाख गबन करने को खुद गायब कराया अपना ट्रक
मोतिहारी. हरसिद्घि पुलिस ने पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है़ ट्रक ऑनर रामबाबू सिंह ने फाइनेंस का करीब आठ लाख रुपये गबन करने के लिए चोरी की साजिश रची थी. उसने चालक को ट्रक लेकर डुमरियाघाट भेजा था़ वहीं पर नंबर प्लेट बदला गया, उसके बाद साजिश के तरह […]
मोतिहारी. हरसिद्घि पुलिस ने पेट्रोल पंप से ट्रक चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है़ ट्रक ऑनर रामबाबू सिंह ने फाइनेंस का करीब आठ लाख रुपये गबन करने के लिए चोरी की साजिश रची थी. उसने चालक को ट्रक लेकर डुमरियाघाट भेजा था़ वहीं पर नंबर प्लेट बदला गया, उसके बाद साजिश के तरह थाना में ट्रक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी़ थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि ट्रक चालक संदीप कुमार ने रामबाबू की साजिश का खुलासा किया है़ न्यायालय में चालक का 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है़ थानाध्यक्ष के अनुसार, रामबाबू ने वर्ष 2013 में ट्रक फाइनेंस कराया था़ कुछ किस्त जमा करने के बाद किस्त देना बंद कर दिया़ उसके ऊ पर फाइनेंस कंपनी का करीब आठ लाख रुपये बकाया है़ उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ट्रक ऑनर श्री सिंह को जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया जायेगा़ सिमरत के गुनेहगार शमीम की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीम गठित मोतिहारी. सिमरत के गुनेहगार शमीम की गिरफ्तारी को लेकर एसपी सुनील कुमार ने पांच टीमें गठित की है़ं इसमें ढाका इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र तिवारी, छौड़ादानो इंस्पेक्टर संतोष कुमार, चकिया इंस्पेक्टर एके आजाद, मेहसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रवि कुमार व पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शामिल है़ं इनकी अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं, जो शमीम की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेंगे़ इनकी मॉनीटरिंग एसपी खुद करेंगे़ एसपी ने टीम के प्रभारियों को प्रत्येक दिन की कार्रवाई का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है़ ्