– एलएनएम कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सीइओ मीट संपन्न फोटो दीपक 12मुजफ्फरपुर. कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के सहयोग से ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शुक्रवार को सीइओ मिट हुआ. इसमें एमबीए, एमसीए, बीबीए व बीसीए के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान एमएसएमइडीआइ के निदेशक आरपी वैश्य ने छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के गुर सिखाये और एक सफल प्रबंधक बनने की कामना की. अन्य औद्योगिक घराने के प्रतिनिधियों ने भी छात्र-छात्राओं को प्रबंधन के प्रायोगिक गुर सिखाये. पीके सिन्हा ने कहा कि आज के वैश्विक युग में कृषि एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इंटरपेन्योरशिप की आवश्यकताओं पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आप जॉब क्रियेटर बने, जॉब सीकर नहीं. प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्याम आनंद झा ने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी अच्छे प्रबंधक के लिए आवश्यक है. मौके पर पर कल्याणपुर सीमेंट एवं मौर्या होटल के प्रबंध निदेशक एसपी सिन्हा, वैशाली इंडस्ट्रियल पार्क प्रालि के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार, सीआइआइ के उपाध्यक्ष पीके सिन्हा, मार्स माउंटेन सेकुरिटी एंड ट्रेड प्रालि के प्रबंध निदेशक डीपी सिंह, इंडक्ट्स कंसलटेंट प्रालि के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार, विश्व बैंक के कंसलटेंट एके बनर्जी व अतुल प्रियदर्शी ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम के समन्वयक नवीन कुमार, प्राध्यापक डॉ विभवेंद्र पाठक, डॉ आइबी लाल, डॉ शिवकांत कुमार, कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर आदि ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
विज्ञापन :::::::::: छात्रों ने सीखे प्रबंधन के गुर
– एलएनएम कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सीइओ मीट संपन्न फोटो दीपक 12मुजफ्फरपुर. कन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के सहयोग से ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में शुक्रवार को सीइओ मिट हुआ. इसमें एमबीए, एमसीए, बीबीए व बीसीए के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान एमएसएमइडीआइ के निदेशक आरपी वैश्य ने छात्र-छात्राओं को […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है