19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल मनमानी जोड़…..

कैसे परेशान होते हंै अभिभावक – अब पार्किंग शुल्क भी वसूला जाता है अभिभावकों से – सालों भर जेनेरेटर शुल्क – कई स्कूलों में लिया जा रहा सिक्यूरिटी चार्ज – बस का शुल्क देने के बाद भी आधे बच्चे खड़े हो कर जाते हैं स्कूल – समय पर फी नहीं मिलने पर बच्चे होते हैं […]

कैसे परेशान होते हंै अभिभावक – अब पार्किंग शुल्क भी वसूला जाता है अभिभावकों से – सालों भर जेनेरेटर शुल्क – कई स्कूलों में लिया जा रहा सिक्यूरिटी चार्ज – बस का शुल्क देने के बाद भी आधे बच्चे खड़े हो कर जाते हैं स्कूल – समय पर फी नहीं मिलने पर बच्चे होते हैं प्रताडि़त – क्लास रू म व कतार से कर दिया जाता है बाहर – स्कूल में बदलाव की सूचना अभिभावकों को नहीं मिलती – स्कूलों में लगा दी जाती है नोटिस – इवेंट व खेलकूद के नाम पर लिया जाता है पैसा सोमवार से अनशन पर बैठेंगे कार्यकर्ता जिला स्कूल में हुए हंगामा के दौरान राष्ट्रीय युवा संघ के संस्थापक संजीव कुमार झा ने कहा कि आंदोलन को बीच में नहीं छोड़ा जायेगा. इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अब निजी स्कूल के मुख्य द्वार को घेरा जायेगा. कार्यकर्ता सोमवार से कल्याणी चौक पर आमरण अनशन करेंगे. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज, सिद्धार्थ कुमार गुप्ता, अंशुमन ठाकुर, मनीष वर्मा, अजीत पांडेय, अभिषेक कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे.हाइकोर्ट के ऑर्डर को सौंपा दूसरी ओर, मानवाधिकार संस्थान के महासचिव ने सीबीएसइ से जुड़े कर्नाटक, तामिलनाडू, उड़ीसा, गुजरात, बिहार के हाइकोर्ट के ऑडर को डीइओ को सौंपा है, जिसमें स्पष्ट है कि रि एडमिशन शुल्क नहीं लेना है. बैठक के दौरान मोहम्मद जावेद अख्तर उर्फ गुड्डू ने अभिभावकों की समस्याओं को बताया. इस दौरान संस्थान की ओर से पार्षद शीतल गुप्ता, त्रिभुवन राय, आनंद कुमार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें