कबाड़ व्यवासायी से लूटपाट, तीन गिरफ्तार
मोतिहारी. छतौनी के कबाड़ व्यवसायी यादोलाल के साथ बदमाशों ने मारपीट कर नकद, मोबाइल व सोने का चेन छीन लिया़ घटना शुक्रवार की है़ पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार आरोपियों में सुगौली बक्सा गांव का अब्बू लैस, मुसलिम मियां व जकरूल्लाह है़ इस मामले में व्यवसायी के लिखित […]
मोतिहारी. छतौनी के कबाड़ व्यवसायी यादोलाल के साथ बदमाशों ने मारपीट कर नकद, मोबाइल व सोने का चेन छीन लिया़ घटना शुक्रवार की है़ पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार आरोपियों में सुगौली बक्सा गांव का अब्बू लैस, मुसलिम मियां व जकरूल्लाह है़ इस मामले में व्यवसायी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्रभारी थानाध्यक्ष याकूब अली अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है़