सर, साजिश कर की गयी पति की हत्या

मुजफ्फरपुर: सर, मेरे पति की साजिश कर हत्या की गयी है. इस बात की पुष्टि आरोपित के मोबाइल डिटेल व लोकेशन से की जा सकती है. गुरुवार को एसएसपी सौरभ कुमार के जनता दरबार में मीनापुर के हरका गांव से आयी मीरा देवी गुहार लगा रही थी. उसका कहना था कि 7 वर्ष से उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:30 AM

मुजफ्फरपुर: सर, मेरे पति की साजिश कर हत्या की गयी है. इस बात की पुष्टि आरोपित के मोबाइल डिटेल व लोकेशन से की जा सकती है. गुरुवार को एसएसपी सौरभ कुमार के जनता दरबार में मीनापुर के हरका गांव से आयी मीरा देवी गुहार लगा रही थी.

उसका कहना था कि 7 वर्ष से उसके पति संजय श्रीवास्तव व राज किशोर के साथ शराब का व्यवसाय कर रहे थे. अप्रैल माह में बेटी के शादी के समय व्यवसाय में लगाये गये पैसों की मांग दोनों साथियों से की थी. इस बात को लेकर आपस में तकरार भी हुआ था. घटना के बाद उसके पति को बैरिया स्थित दुकान से हटा कर झपहां भेज दिया गया था. इस बात को लेकर वह काफी तनाव में थे. रोज वह संजय के साथ दुकान से लौटते थे. संजय ने उन्हें जल्द ही पैसों का हिसाब करने का झांसा दिया था. 18 जुलाई को दुकान से उसके पति को लाने राज किशोर गये थे.

घटना होने के बाद उसे दुर्घटना की सूचना दी गयी, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर पता लगा कि उनकी गोली मार कर हत्या की गयी है. अस्पताल से दोनों ने जबरदस्ती मुङो घर वापस भेज दिया था. उसे आशंका है कि दोनों ने पैसे पचाने की नीयत से उसके पति की हत्या की है. राजकिशोर के बयान से भी कई विरोधाभास सामने आयी थी. वही घटना के दिन संजय ने पटना जाने की बात बतायी थी, लेकिन वह मुजफ्फरपुर में ही था. इस बात की पुष्टि उसके मोबाइल से की जा सकती है. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को पूरे मामले की छानबीन का निर्देश दिया है. वही मिठनपुरा से आयी एक महिला ने पति पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी. उसने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी उसे भरण पोषण भत्ता नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version