मुजफ्फरपुर: एक हफ्ते से फरार स्वर्ण व्यवसायी की पुत्री शादी कर गुरुवार को वापस लौट गयी. सिटी एसपी के समक्ष वह अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित होकर बयान दी कि 14 अगस्त को ही वह कुणाल के साथ शादी कर चुकी है. सिटी एसपी कुमार ऐकले ने नगर थानाध्यक्ष को रोमा(काल्पनिक नाम) का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया. इधर, रोमा का कहना था कि सातवीं कक्षा से ही उसकी दोस्ती कुणाल के साथ है. वह कपड़े की दुकान में काम करता था. उसके घर वाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे.
घर से फरार होने के बाद वह कुणाल के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद परिजनों के भय से छिप कर रही थी. पूर्व में भी डीएम, थानाध्यक्ष को आवेदन देकर झुठे मुकदमे में फंसाये जाने की आशंका जतायी थी. यहां बता दें कि 14 अगस्त को गोला बांध रोड निवासी संजय कुमार ने बेटी को साजिश कर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें एक लाख नगद व दो लाख का आभूषण लेकर भागने का भी मामला था.
एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
गृह विभाग के अवर सचिव सह लोक सूचना पदाधिकारी ने एसएसपी से डॉ जगत नारायण ठाकुर के दिये गये आवेदन के आलोक में की गयी कार्रवाई का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. एसएसपी से प्रताड़ना संबंधी आवेदन पर कार्रवाई की रिपोर्ट व दोषी पदाधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई सहित चार बिंदु पर जवाब समर्पित करने का कहा गया है.