सक्सेस जोन का स्कॉलरशिप टेस्ट 29 को
विज्ञापन से जुड़ी खबर….मुजफ्फरपुर . सक्सेस जोन की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक राहुल जालान ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत 29 मार्च को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजित किया जायेगा. ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा शाखा में आयोजित टेस्ट में कक्षा-8वीं से 11वीं तक के बच्चें भाग लेंगे. बताया गया […]
विज्ञापन से जुड़ी खबर….मुजफ्फरपुर . सक्सेस जोन की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक राहुल जालान ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत 29 मार्च को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजित किया जायेगा. ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा शाखा में आयोजित टेस्ट में कक्षा-8वीं से 11वीं तक के बच्चें भाग लेंगे. बताया गया कि छात्र 70 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हंै. निदेशक ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट में 150 वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमें गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान व एप्ट्ट्यिूड के 30-30 प्रश्न होंगे. इस टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी. जो 30 मार्च को प्रकाशित होगी. प्रत्येक वर्ग से 100-100 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जायेगा. सफल छात्रों को 6 अप्रैल 2015 तक सक्सेस जोन में एडमिशन लेने के बाद सात अप्रैल को इंजीनियरिंग प मेडिकल के लिए अलग-अलग मास्टर्स बैच की शुरुआत होगी. इस दौरान बताया गया कि स्कॉलरशिप टेस्ट फार्म सक्सेस जोन के ब्रह्मपुरा व मिठनपुरा शाखा में उपलब्ध है. छात्र इसे संस्था के वेवसाइट पर भी डाउनलोड कर सकते है. छात्र ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते है.