पीआरटी में ग्रेस के लिए छात्रों का हंगामा

मुजफ्फरपुर: प्री-पीएचडी टेस्ट 2012 के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में छात्रों ने इसके विरोध में विवि कैंपस में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय में मौजूद विवि कर्मियों को बाहर निकाल दिया व प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताले जड़ दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2013 8:33 AM

मुजफ्फरपुर: प्री-पीएचडी टेस्ट 2012 के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में छात्रों ने इसके विरोध में विवि कैंपस में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय में मौजूद विवि कर्मियों को बाहर निकाल दिया व प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर ताले जड़ दिये. इस कारण दोपहर बारह बजे के बाद विवि का सारा काम-काज ठप हो गया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप था कि प्री पीएचडी टेस्ट की कॉपियों की जांच में भारी पैमाने पर धांधली हुई है. परीक्षकों ने मनमाने ढंग से छात्रों को अंक दिये हैं. इससे छात्रों को कैरियर दावं पर लग गया है. ऐसे में छात्र हित को देखते हुए विवि प्रशासन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी परीक्षार्थियों को पांच अंक का ग्रेस दे.छात्रों ने अपनी मांग विवि अधिकारियों के समक्ष भी रखा. इस दौरान कुलपति डॉ रवि वर्मा ने छात्रों की मांग पर विचार कर जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र शांत हुए.

क्या है मामला
पिछले दिनों प्री पीएचडी टेस्ट 2012 का रिजल्ट घोषित किया गया. इसमें बांग्ला विषय में कई छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों वाले प्रथम पेपर में विषम अंक दिये गये, जबकि इसके सभी प्रश्न दो अंकों के थे. मामले का खुलासा होने पर इसे आनन-फानन में परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा गया. इसमें सदस्यों ने विषम अंक पाने वाले छात्रों को एक अतिरिक्त अंक देने का फैसला लिया था. बीते वर्ष इसी तरह के मामले में परीक्षा बोर्ड ने छात्रों को पांच अंक ग्रेस देने का फैसला लिया था, जिससे सैकड़ों छात्रों को लाभ हुआ था.

Next Article

Exit mobile version