राज मिस्त्री से 40 हजार की छिनतई
सदर थाना के डुमरी पुल के पास की घटना- खबरा गांव से देर शाम साइकिल से लौट रहा था- घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतुर्की ओपी क्षेत्र के शत्रुघ्न कुमार से गुरुवार की रात बंदूकधारी अपराधियों ने एक राज मिस्त्री शत्रुघ्न कुमार से मोबाइल समेत चालीस हजार रुपये छीन लिये. घटना सदर […]
सदर थाना के डुमरी पुल के पास की घटना- खबरा गांव से देर शाम साइकिल से लौट रहा था- घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजामसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतुर्की ओपी क्षेत्र के शत्रुघ्न कुमार से गुरुवार की रात बंदूकधारी अपराधियों ने एक राज मिस्त्री शत्रुघ्न कुमार से मोबाइल समेत चालीस हजार रुपये छीन लिये. घटना सदर थाना डुमरी पुल के नीचे हुई. वह पंद्रह दिन का हिसाब लेकर रात में घर लौट रहा था. इस संबंध में शत्रुघ्न कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि शत्रुघ्न खबड़ा गांव स्थित फार्म विला उत्सव परिसर के मैनेजर विभूति रंजन उर्फ पप्पू जी के घर से रात में अपने तीन अन्य साथियों के साथ काम कर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के डुमरी पुल के पास पहले से घात लगाये चार अपराधियों ने बंदूक के बल पर चारों को घेर लिया और उनकी साइकिल छीनने लगे. इसी क्रम में शत्रुघ्न के पॉकेट में रखा चालीस हजार रुपये छीन लिया. अपराधियों ने चारों के साथ मारपीट भी की. इसमें शत्रुघ्न के अलावा दीपू पासवान, लाली पासवान व मुकेश कुमार चोटिल हो गये. शत्रुघ्न ने बताया कि वह खबरा में राज मिस्त्री का काम करता है. मकान मालिक से गुरुवार की रात हिसाब किया था. इसमें चार लोगों का 36 हजार रुपये मकान मालिक से लिया था. हिसाब करने में देर होने के कारण वे लोग देर से घर लौट रहे थे.