इंजीनियर के घर में चोरी

– ब्रह्मपुरा थाना के दाउदपुर कोठी की घटना- छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर- सुबह सोकर उठने पर हुआ मामले का खुलासासंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर मोहल्ला निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रंजन कुमार के घर गुरुवार की रात चोरों ने करीब 75 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर छत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:03 PM

– ब्रह्मपुरा थाना के दाउदपुर कोठी की घटना- छत के रास्ते घर में घुसे थे चोर- सुबह सोकर उठने पर हुआ मामले का खुलासासंवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर मोहल्ला निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रंजन कुमार के घर गुरुवार की रात चोरों ने करीब 75 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे. इस संबंध में इंजीनियर ने ब्रह्मपुरा थाना में मामला दर्ज कराया है. ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी थानेदार मनोज कुमार देव ने गृहस्वामी से घटना के संबंध में पूछताछ की. बताया जाता है कि इंजीनियर रंजन कुमार दिल्ली शहादरा स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं. वह छुट्टी में परिवार के साथ दाउदपुर कोठी स्थित आवास आये हैं. गुरुवार रात सब लोग घर में सोये थे. शुक्रवार की सुबह जब वे लोग जगे व पेपर वाले को पैसा के लिए मनी बैग खोजा तो वह नहीं मिला. मनी बैग खोजने के क्रम में रंजन ने पाया कि उसका लैपटॉप का बैग नहीं मिल रहा है. सीढ़ी रूम खुला हुआ था. जब छत पर पहुंचे तो लैपटॉप का बैग व मनी बैग फेंका हुआ था. इसके बाद उन्होंने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. प्रभारी थानेदार मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन की. रंजन ने बताया कि उसके कमरे से चोर ने करीब 75 हजार रुपये का सामान (लेनेवो का लैपटॉप व सैमसंग का स्मार्ट फोन) गायब कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version