राजद में विलय नहीं, सीटों का होगा तालमेल : वशिष्ट
– पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही केंद्र सरकार- बिहार में कृषि आधारित उद्योग की जरूरतउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि जदयू का राजद में विलय नहीं होगा. विधानसभा चुनाव में सीटों का तालमेल किया जायेगा. महागंठबंधन बनाने का निर्णय अब चुनाव के बाद ही होगा. भाजपा […]
– पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही केंद्र सरकार- बिहार में कृषि आधारित उद्योग की जरूरतउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने कहा कि जदयू का राजद में विलय नहीं होगा. विधानसभा चुनाव में सीटों का तालमेल किया जायेगा. महागंठबंधन बनाने का निर्णय अब चुनाव के बाद ही होगा. भाजपा से गंठबंधन बनाने के सवाल पर वशिष्ट ने साफ तौर पर कहा कि समझौता का कोई सवाल नहीं उठता है. हमलोग बीजेपी की सोच का विरोध करते हैं. परिसदन में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी नीतियां गरीब व किसान विरोधी हैं. भूमि अधिग्रहण बिल का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यह सरकार पूंजीपतियों के पक्ष में काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में पूंजीपतियों ने इनकी मदद की थी. इनको लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र काम कर रहा है. मोदी सरकार के उद्योगों के जाल बिछाने के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बड़े उद्योग से रोजगार नहीं मिलता है. छोटे व कुटीर उद्योग से ही बहुतायत संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. बिहार में कृषि आधारित उद्योग की आवश्यकता है. इसके लिए पहल होनी चाहिए. उन्होंने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन मुुंहे कानून की स्थिति थी. बिहार की छवि बिगड़ रही थी. नीतीश कुमार के बागडोर संभालने के बाद एक फिर से बिहार पटरी पर आने लगा है. विकास का नया दौर फिर शुरू हो गया है.