नौ केंद्रों पर होगी ओमेगा स्कॉलरशिप की परीक्षा

विज्ञापन से जुड़ी खबर…संवाददाता, मुजफ्फरपुर ओमेगा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्रों को उनकी प्रतिभा कौशल के सफल मूल्यांकन का अवसर प्रदान करता है. ओमेगा के निदेशक प्रभात रंजन ने बताया कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम नॉर्थ बिहार की सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ओमेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:03 PM

विज्ञापन से जुड़ी खबर…संवाददाता, मुजफ्फरपुर ओमेगा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्रों को उनकी प्रतिभा कौशल के सफल मूल्यांकन का अवसर प्रदान करता है. ओमेगा के निदेशक प्रभात रंजन ने बताया कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम नॉर्थ बिहार की सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे बड़ी इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्था ओमेगा स्टडी सेंटर का एक अतुलनीय प्रयास है. इस प्रोग्राम में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में छात्र आवेदन कर चुके हैं. इसके लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें डीएवी मालीघाट (मुजफ्फरपुर), टेकनोमिशन स्कूल समस्तीपुर, अजय कुमार इंट्रीग्रेटेड स्कूल चकिया, जीवन पब्लिक स्कूल मोतिहारी, डीपीएस स्कूल बेतिया, इकड़ा एकेडमी दरभंगा, विद्या भारती स्कूल सीतामढ़ी व कांटी एवं मोतीपुर के सेंटर शामिल हैं. 29 मार्च को सुबह 11 बज से परीक्षा होगी. ओमेगा के रिलेशन मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. निदेशक श्री रंजन ने छात्रों के रुझान को देखते हुए 2.2 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की जो छात्रों को शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से मदद प्रदान करेगा.

Next Article

Exit mobile version