मिलकर काम करने की दादा ने दी नसीहत

मुजफ्फरपुर. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जिला जदयू टीम को आपसी खींचातानी से हटकर मिलकर काम करने की नसीहत दी. खासकर प्रखंडों में प्रकोष्ठ अध्यक्षों को जिला के मेन स्ट्रीम के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने की बात कही. सभी कार्यकर्ताओं को हर कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:03 PM

मुजफ्फरपुर. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जिला जदयू टीम को आपसी खींचातानी से हटकर मिलकर काम करने की नसीहत दी. खासकर प्रखंडों में प्रकोष्ठ अध्यक्षों को जिला के मेन स्ट्रीम के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने की बात कही. सभी कार्यकर्ताओं को हर कार्यक्रम मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा गया. दरअसल जिलाध्यक्ष ने प्रखंड प्रकोष्ठ अध्यक्षों से सहयोग नहीं मिलने की बात कही थी. दादा ने यह भी कहा कि प्रकोष्ठ हो या प्रखंड अध्यक्ष, सभी पार्टी के अधीन होते हैं. उनकी जिम्मेवारी तय की गयी हैं. आपको पार्टी के हित में काम करना चाहिए. इधर, प्रदेश अध्यक्ष के परिसदन में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में परिसदन में स्वागत हुआ. इनमें पूर्व मंत्री शीतल राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद पप्पू, भूषण झा, नंद कुमार राय, इसराइल मंसूरी, संजय मालाकार, रामाशंकर सिंह, डॉ गायत्री पटेल, अखिलेश सिंह, नरेंद्र पटेल, पिंकी शाही, संगीता शाही, जानकी श्रीवास्तव, सलमा खातून, मेंहदी हसन, मोख्तार ताबिश, शिशिर कुमार नीरज, निरंजन राय, अरुण कुशवाहा, विभात कुमार सिंह, परशुराम मिश्रा, प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू, इाफान दिलकश, मणिभूषण निषाद, रामेश्वर सहनी, तेजनरायण सहनी, किशन चौधरी, सोहैल सिद्दिकी, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, विश्वभंर पासवान, रविरंजन, पप्पू कुशवाहा, कमलेश चौधरी, मो परवेज आलम,डॉ प्रवीण चंद्रा, मनोज कुशवाहा, रमेश पटेल, भारतेंदु कुमार, कारी साहू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version