नगर निगम लोगो लगा देंगे. – साढ़े तीन माह बाद 30 मार्च को होगी निगम बोर्ड की बैठक – पहली बार बोर्ड में पेश होगा निगम के मुनाफा का बजट – जेट किंग मशीन व ऑटो ट्रीपर की खरीदारी पर भी बनेगी सहमति संवाददाता, मुजफ्फरपुर30 मार्च को होनेवाली नये वर्ष का पहला व चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम नगर निगम बोर्ड की बैठक कई मायने में अहम साबित होगी. 15 दिसंबर 2014 को बोर्ड की हुई विशेष बैठक के बाद नये साल में पहली बार हो रही बैठक से जहां पार्षदों में आक्रोश है, वहीं निगम के इतिहास में बोर्ड में पहली बार 1.92 करोड़ रुपये लाभ का बजट पेश होने से पार्षदों में खुशी भी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्टैंडिंग से पास लाभ का 127 करोड़ 55 लाख रुपये की बजट को बोर्ड से मंजूरी मिलेगी. इसके अलावा शहर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण पर तैयार प्रस्तावों की मंजूरी मिलने की संभावना है. उम्मीद है कि बैठक में नाले की उड़ाही के लिए जेट किंग मशीन एवं गली-मोहल्ले से कचरा उठाने के लिए ऑटो ट्रीपर की खरीदारी पर भी सहमति बन सकती है. हालांकि, कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे शहरवासियों की समस्या के मुद्दे पर पार्षद गोलबंद होकर अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं. इसके लिए भीतर ही भीतर पार्षदों की गोलबंदी शुरू है. पिछले वर्ष गरमी में पेयजल के भीषण संकट के बाद पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में इस मुद्दा को उठाया था. इसके बाद महापौर ने गरमी से पहले इसकी कार्य योजना तैयार कर निगम को काम करने को कहा था, लेकिन आज तक शहर में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.
Advertisement
बजट के साथ शहर के विकास व सौंदर्यीकरण पर बनेगी सहमति
नगर निगम लोगो लगा देंगे. – साढ़े तीन माह बाद 30 मार्च को होगी निगम बोर्ड की बैठक – पहली बार बोर्ड में पेश होगा निगम के मुनाफा का बजट – जेट किंग मशीन व ऑटो ट्रीपर की खरीदारी पर भी बनेगी सहमति संवाददाता, मुजफ्फरपुर30 मार्च को होनेवाली नये वर्ष का पहला व चालू वित्तीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement