कृष्ण वंदना पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

संवाददाता,मुजफ्फरपुर झपहां स्थित कीड-जेड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूल की प्रशासिका डा. अमृता दत्ता के निर्देशन में 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. स्वागत गान, कृष्ण वंदना, लाल गुब्बारा नृत्य, सुहावना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 12:03 AM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर झपहां स्थित कीड-जेड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूल की प्रशासिका डा. अमृता दत्ता के निर्देशन में 8वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा. स्वागत गान, कृष्ण वंदना, लाल गुब्बारा नृत्य, सुहावना दिन फ्यूजन नृत्य पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरी. स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला. इस अवसर चेयरमैन अमर नाथ पांडेय, मुख्य संरक्षिका विनीता विजय व निदेशक एनपीएस नंदा, रीता ठाकुर, गजराज मिश्रा, सुरभी सिन्हा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version