उज्जवल हत्याकांड में बेलू व प्रकाश के घर चिपका इश्तेहार
– छह मार्च से फरार है दोनों -गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों कर चुकी है छापेमारी -होली के दिन की गयी थी हत्या फोटो 100वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उज्जवल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त प्रकाश व बेलू चौधरी के घर पर शुक्रवार को नगर पुलिस के दारोगा नसीम अहमद ने इश्तेहार चिपकाया. दोनों होली के दिन से […]
– छह मार्च से फरार है दोनों -गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों कर चुकी है छापेमारी -होली के दिन की गयी थी हत्या फोटो 100वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: उज्जवल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त प्रकाश व बेलू चौधरी के घर पर शुक्रवार को नगर पुलिस के दारोगा नसीम अहमद ने इश्तेहार चिपकाया. दोनों होली के दिन से ही घर छोड़ कर फरार है. पुलिस का कहना है कि इश्तेहार के बाद दोनों के घर की कुर्की की जायेगी. मृतक के परिजनों ने दोनों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसएसपी ने नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ नसीम अहमद व अजय कुमार को शामिल किया गया था. विशेष टीम ने प्रकाश व बेलू की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर के दलसिंगसराय, मीनापुर व पंकज मार्केट में एसटीएफ के साथ कई बार छापेमारी की. लेकिन वह फरार मिले. प्रकाश की मां को भी पुलिस ने छापेमारी का विरोध करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था. यहां बता दें कि होली के दिन नई बाजार मोहल्ले में उज्जवल की उसके पड़ोसी प्रकाश ने गोली मार दी थी. इलाज के क्रम में मां जानकी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी.