profilePicture

मनियारी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने शुक्रवार को मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर प्रशिक्षु आइपीएस विशाल शर्मा को मनियारी थाने की कमान सौंपी है. बताया जाता है कि थाने में रंगदारी का एक मामला दर्ज हुआ था. प्रमोद कुमार सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. लेकिन जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 1:03 AM

मुजफ्फरपुर. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने शुक्रवार को मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर प्रशिक्षु आइपीएस विशाल शर्मा को मनियारी थाने की कमान सौंपी है. बताया जाता है कि थाने में रंगदारी का एक मामला दर्ज हुआ था. प्रमोद कुमार सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. लेकिन जांच के क्रम में उन्होंने गलत मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाल कर शुक्रवार को पटना में छापेमारी की. छापेमारी में एक युवक को हिरासत में भी ले लिया गया. युवक के हिरासत में लेने में हंगामा खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने मनियारी पुलिस को विरोध जताते हुए कहा कि पकड़ा गया युवक निर्दोष है. यहीं नहीं, युवक की गिरफ्तारी की जानकारी भी एसएसपी को दे दी गयी. हंगामा बढ़ने पर थानाध्यक्ष युवक को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. छानबीन में पता चला कि गलत मोबाइल का ही सीडीआर निकाल लिया गया था, जिससे यह परेशानी हुई. प्रमोद कई माह से मनियारी थानाध्यक्ष की कुरसी संभाले हुए थे. उनका जोन तबादला भी हुुआ था. प्रशिक्षु आइपीएस फिलहाल जिले में व्यवहारिक ट्रेनिंग ले रहे है. जून माह तक ट्रेनिंग लेने के बाद वे वापस हैदराबाद लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version