आधार नंबर से इपिक को लिंक करने में लाये तेजी
– राज्य निर्वाचन आयोग की उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा – फरजी वोटर का नाम सख्ती से हटाने का निर्देश फोटोउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय ) सुधाकर प्रसाद ने शुक्रवार कों समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मतदाता […]
– राज्य निर्वाचन आयोग की उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा – फरजी वोटर का नाम सख्ती से हटाने का निर्देश फोटोउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय ) सुधाकर प्रसाद ने शुक्रवार कों समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मतदाता सूची के सुधार व आधार नंबर से वोटर आई कार्ड को लिंक करने के लिए विस्तृत रुप से चर्चा हुई. मतदाता सूची में दोहरे नाम की इंट्री, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले मतदाता सूची में शत प्रतिशत फोटो आच्छादन, सेवा मततदाता के आवेदन पर कार्रवाई के लिए तेजी से कार्य करने को कहा गया. इधर आधार नंबर से इपिक (वोटर आई कार्ड ) को लिंक करने के लिए जिले में चल रहे कार्य की जानकारी देते हुए उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी जायसवाल ने बताया कि बीएलओ स्तर पर बूथ स्तरीय जागरुकता समूह का गठन कर लिया गया है. मतदाता के आधार नंबर, मोबाइल नंबर व इमेल नंबर के लिए बीएलओ घर घर जाकर डाटा तैयार कर रहे है. इवीएम गोदाम के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी गयी के इवीएम गोदाम के निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. 15 अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी जायसवाल उपस्थित थे.