सकरा में समाजसेवी का निधन
सकरा. जिला पार्षद रीता के ससुर व प्रखंड के समाजवादी नेता मनहरपट्टी निवासी बिंदेश्वर राय (60) का शनिवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर विधान पार्षद दिनेशा प्रसाद सिंह, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद, कुमारी अंजना प्रसाद, इंदल देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, मिश्रीलाल राय, अरुण […]
सकरा. जिला पार्षद रीता के ससुर व प्रखंड के समाजवादी नेता मनहरपट्टी निवासी बिंदेश्वर राय (60) का शनिवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन पर विधान पार्षद दिनेशा प्रसाद सिंह, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद, कुमारी अंजना प्रसाद, इंदल देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, मिश्रीलाल राय, अरुण राय, हर्षनारायण राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया महाजनी देवी आदि लोगों ने शोक प्रकट किया है. सकरा में दो गया की चोरी सकरा. प्रखंड नरसिंह गांव में शुक्रवार की रात कृष्णदेव साह के दरवाजे से दो गया चोरी कर ली गई. इस संबंध में श्री साह ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. सकरा में प्रतिरोध सभा का आयोजन सकरा. प्रखंड के चौसिमा स्थित मवि परिसर में शनिवार को वाम जनवादी मोर्चा की ओर से प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. इसका आयोजना पुलिस-अपराधी गठजोड़ के विरोध में किया गया. मोर्चा नेता रामललित सिंह ने कहा कि चौसिमा में मुखिया मनोज बैठ के घर पर अपराधियों ने जनलेवा हमला किया. इस घटना के संबंध में पुलिस सबकुछ जान रही है. वाबजूद सामंती शक्तियों के दवाब में मुखिया पर ही मुकदमा कर दिया. उन्होंने इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की. सभा को रामबाबू पटेल, रामबालक महतो, योगेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी, राजेंद्र राय आदि ने संबोधित किया.