दो अप्रैल को पटना में भाजपा की सदस्यता लेंगे सैकड़ों लोग
मुजफ्फरपुर. दो अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि विधान पार्षद के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली से सैकड़ों की संख्या में लोग […]
मुजफ्फरपुर. दो अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उक्त जानकारी जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित प्रकाश श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि विधान पार्षद के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली से सैकड़ों की संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करने पटना जायेंगे.———————-भगत सिंह की स्मृति में गोष्ठी मुजफ्फरपुर. शहीद भगत सिंह की स्मृति में शनिवार को बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा की मालीघाट इकाई की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को भगत सिंह के आदर्शो से रूबरू कराया गया. वहीं वक्ताओं ने इस बात पर दुख व्यक्त किया की आज तक भगत सिंह के सपनों का भारत नहीं बन सका. वक्ताओं में सचिव वैजू कुमार, कामेश्वर प्रसाद, दिव्य लक्ष्मी, धीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार वर्मा, विनोद कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम का की अध्यक्षता महेंद्र साह व संचालन रंधीर कुमार ने किया.
